सदस्यता फॉर्म

    नियम एवं शर्त

  • मेरे द्वारा उपर्युक्त दी गई सभी जानकारी सही एवं सत्य है ।
  • मैं अपनी स्वेच्छा से इस संघ का सदस्यता ग्रहण / प्राप्त कर रहा हूँ |
  • मैं संघ के पदाधिकारीयो / सदस्यो द्वारा तय की गई मासिक बचत राशि देने में सक्षम हूँ ।
  • मैं संघ के सभी नियमों का पालन संघ में बनाए गए नियमानुसार करूंगा। मै कोई मनमानीया नहीं करूंगा।
  • मैं प्रत्येक माह की निर्धारित तिथि पर संघ द्वारा निर्धारित की गई राशि को जमा करूंगा ।
  • मैं संघ द्वारा निर्धारित राशि को 1-3 माह लगातार भुलवश / जानबूझकर जमा नही करता हूँ तो अगले माह 50/- रू अतिरिक्त निर्धारित राशि में जोड़कर जमा करूंगा । यदि राशि नही जमा करने पर सदस्यो / पदाधिकारीयो के निर्णयानुसार संघ से बाहर कर दिया जा सकता है।
  • मैं संघ के निर्णयानुसार संघ की बचत जमा राशि में संशोधन / बदलाव करने पर मै सहमत रहूँगा ।
  • मैं अपने जमा धन राशि सदस्यो / पदाधिकारीयों के बैठक में लिए गए निर्णयानुसार संघ के सदस्यो / सामाजिक कार्य / गरीबो की मदद करने मे सहमत रहूँगा ।
  • में संघ के किसी भी सदस्यो द्वारा आपसी मतभेद यदि होता है तो उसका निपटारा / निष्पादन संघ के पदाधिकारीयो एवं सदस्यों के बीच बैठक कर समाधान हेतु मे सहमत रहूँगा ।
  • में संघ के सभी निमयों को पढ़ व सुनकर समझ लिया हूँ एवं अपना हस्ताक्षर संघ पदाधिकारीयो / सदस्यो के सामने अपना हस्ताक्षर किया